बरेली: बॉयलर पार्ट्स चोरी प्रकरण में पांच गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। प्लाईवुड फैक्ट्री से बॉयलर पार्ट्स चोरी होने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार रात परसाखेड़ा रोड नंबर 4 स्थित बरेली प्लाईवुड कंपनी में बॉयलर के पार्ट चोरी हो गए थे।

प्रकरण में कंपनी के प्रबंधक (प्रशासन) एसएस श्रीवास्तव ने सीबीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार रात इंस्पेक्टर सीबीगंज सतीश कुमार नैन को सूचना मिली कि प्लाईवुड फैक्ट्री से चोरी हुआ माल आरोपित बेचने की फिराक में हैं।

सूचना पर पुलिस ने परसाखेड़ा में ही एक स्थान पर छापा मार नितेश कश्यप, विकास रस्तोगी, प्रशांत अवस्थी, विनय ठाकुर एवं एक किशोर निवासी सीबीगंज को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से एक ऑटो, बॉयलर के पार्ट्स व तमंचा बरामद हुआ।पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को मंगलवार को जेल भेज दिया।

यह भी पढ़ें- बरेली: परीक्षा केंद्रों पर 24 घंटे चलेंगे सीसीटीवी कैमरे, दिए निर्देश

संबंधित समाचार