बरेली: डॉ. केशव अग्रवाल पर गोली चलाने वाले गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बीते साल डॉ. केशव अग्रवाल (कुलाधिपति, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी) पर मंदिर जाने के दौरान कुछ लोगों ने जानलेवा हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि प्रख्यात सर्जन एवं बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल पर बीते साल बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर उन पर जानलेवा हमला किया था।



थाना बारादरी पुलिस इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। एक आरोपी तब से फरार चल रहा था। पुलिस ने आज डॉ. केशव पर हमला करने वाले गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त आकाश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है। 

ये भी पढे़ं- बरेली: राज्य टीकाकरण की संयुक्त टीमों ने रिछा सीएचसी पर मारा छापा, मचा हडकंप

 

संबंधित समाचार