अयोध्या: हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास पर FIR, जानिए क्या है मामला 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास के खिलाफ एक महंत से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में अयोध्या कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है। 

दरअसल अयोध्या कोतवाली के श्रृंगार हाट क्षेत्र में बनी जामवंत मार्केट को लेकर जमवन्त किला और हनुमानगढ़ी मंदिर के उज्जैनिया पट्टी के बीच में दावेदारी का मामला पहले से ही कोर्ट में लंबित है। जामवंत किला के महंत शिव नारायण दास का कहना है कि लंबित वाद में न्यायालय से कमीशन आया था। इस दौरान जामवंत मार्केट में पट्टी के पुजारी राजू दास अपने कुछ साथियों के साथ वहां पर पहुंच गए और हमारे ऊपर हमला कर दिया। पुजारी राजू दास से जानमाल का खतरा बताया है। 

वहीं राजू दास ने इस मामले पर किसी प्रकार का विवाद होने से इन्कार किया है। बताया कि वह स्थान उज्जैनिया पट्टी का है, जिस पर जबरन कब्जा किया गया है। अयोध्या कोतवाली निरीक्षक मनोज कुमार का कहना है कि जामवंत किला के महंत ने पुजारी राजू दास के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी, जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें -बहराइच: विश्व हिंदू परिषद ने किया खिचड़ी भोज का आयोजन  

संबंधित समाचार