बरेली: संस्कृत बोर्ड परीक्षा के लिए मंडल में आठ केंद्र प्रस्तावित, 1569 विद्यार्थी लेंगे भाग

बरेली: संस्कृत बोर्ड परीक्षा के लिए मंडल में आठ केंद्र प्रस्तावित, 1569 विद्यार्थी लेंगे भाग

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद की ओर से संस्कृत बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र निर्धारण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। मंडल से आठ परीक्षा केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। इनकी सूची बनाकर मुख्यालय को भेज दी गई है। परीक्षा में कुल 1569 विद्यार्थी भाग लेंगे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक फरवरी में ही परीक्षा की समय सारिणी जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें- पांच फरवरी तक समस्या का समाधान नहीं तो 6 फरवरी से बरेली कॉलेज में होगी तालाबंदी

जनपद में संस्कृत बोर्ड परीक्षा के लिए शहर में जीजीआईसी और नवाबगंज स्थित जीजीआईसी को परीक्षा केंद्र बनाने का प्रस्ताव मुख्यालय को भेजा गया है। इन केंद्रों पर 450 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर में भी दो - दो परीक्षा केंद्र प्रस्तावित हैं।

इन केंद्रों पर पूर्व मध्यमा और उत्तर मध्यमा द्वितीय की परीक्षाएं होंगी। मंडलीय समन्वयक जसवंत सिंह ने बताया कि संभावित परीक्षा केंद्रों की सूची बोर्ड को भेज दी गई है। वहां से सूची पर मुहर लगने के बाद तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा। सभी संभावित परीक्षा केंद्र के प्रधानाचार्यों को परीक्षार्थियों के बैठने, पेयजल आदि सुविधाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, मची अफरा-तफरी

ताजा समाचार

Banda News: भीषण गर्मी में मरीजों की सुविधा के लिए चिकित्सकों ने भेंट किए कूलर
बरेली: स्कूल में खाना खाने के दौरान 10 बच्चों की बिगड़ी हालत, अस्पताल में भर्ती
मुरादाबाद : हादसे का शिकार होने से बची नैनी जन शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रैक पर रख दिया था एक क्विंटल का पत्थर...बड़ी साजिश का होगा खुलासा?
लखीमपुर खीरी: 11 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ नेपाली युवक गिरफ्तार, भेजा जेल
अयोध्या में स्थापित भगवान श्रीराम की हूबहू प्रतिमा बांदा में की गई स्थापित; मूर्तिकार को मिला इतने रुपये का नगद इनाम
हरदोई: तेज़ रफ्तार की चपेट में आने से शराब ठेके के सेल्समैन की हुई मौत, जगदीशपुर-साण्डी रोड पर हुआ हादसा