बरेली: मालगाड़ी के डिब्बे में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर थाना क्षेत्र के पितांबरपुर स्टेशन पर आज उस समय हड़कंप मच गया जब एक कोयले से लदी मालगाड़ी  के एक डिब्बे में आग लग गई। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। आग लगने के कारण का पता किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: डॉ. केशव अग्रवाल पर गोली चलाने वाले गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गुरुवार को पितांबरपुर रेलवे स्टेशन पर कोयले से भरी मालगाड़ी खड़ी हुई थी, इस दौरान लगभग 12 बजे के समय मालगाड़ी के एक डिब्बे से लोगों ने धुआं निकलते देखा और इसकी सूचना दमकल को दी। जब तक आग विकराल रूप धारण करती दमकल की टीम ने पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।

इस घटना को लेकर अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। आग किन कारणों से लगी है इसका पता लगाया जा रहा है। अगर कोयले आग सही से पकड़ लेता तो अन्य डिब्बे भी इसकी चपेट में आ जाते और बड़ा हादसा हो सकता था।

यह भी पढ़ें- पांच फरवरी तक समस्या का समाधान नहीं तो 6 फरवरी से बरेली कॉलेज में होगी तालाबंदी

संबंधित समाचार