पांच फरवरी तक समस्या का समाधान नहीं तो 6 फरवरी से बरेली कॉलेज में होगी तालाबंदी

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारी लंबे समय से अपनी लंबित मांगों को लेकर आंदोलित हैं। इस मामले में आज बरेली कॉलेज के अस्थाई कर्मचारियों ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंप कर जल्द ही समाधान करने की बात कही है। इस दौरान कर्मचारी नेताओं ने बताया कर्मचारियों ने बीते साल दिसंबर माह में प्राचार्य डॉक्टर ओपी राय को ज्ञापन देकर अवगत कराया था पन्द्रह दिन तक उनकी जायज मांगे पूरी नही हुई तो वह आंदोलन करेगें। लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हो सका। 

ये भी पढे़ं- बरेली: उर्स-ए-ख्वाजा गरीब नवाज के मौके पर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और सुरक्षा व्यवस्था की मांग

उन लोगों ने एक बार फिर प्राचार्य को ज्ञापन देकर अवगत कराया है। अगर पांच फरवरी तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो वह 6 फरवरी को एक बार फिर कर्मचारी तालाबंदी को मजबूर होगें। इस मौके पर हरीश मौर्या, भीकम सिंह गुर्जर, राजकुमार, दोदराम, गंगाप्रसाद, विमल कुमार, श्री राम, बब्लू, तेजपाल कुलदीप आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं- बरेली: डॉ. केशव अग्रवाल पर गोली चलाने वाले गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार