बरेली: उर्स-ए-ख्वाजा गरीब नवाज के मौके पर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और सुरक्षा व्यवस्था की मांग

बरेली: उर्स-ए-ख्वाजा गरीब नवाज के मौके पर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच और सुरक्षा व्यवस्था की मांग

बरेली, अमृत विचार। उर्स-ए-ख्वाजा गरीब नवाज के मौके पर ट्रेनों में विशेष सुरक्षा व्यवस्था तथा अन्य सुविधाओं के संबंध में आज बड़ी तादात में आरसी ने डीआरएम मुरादाबाद मंडल को एक ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान उन्होंने बताया हिन्द सरकार ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में शरीक होने देश-विदेश से लाखों अकीदतमंद अजमेर शरीफ पहुंचते हैं। बरेली शरीफ सुन्नी मुसलमानों का मरकज है, इसलिए बहुत बड़ी तादाद में अकीदतमंद यहां दरगाह आला हजरत पर हाजिरी देने के बाद अजमेर शरीफ जाते हैं। 

ये भी पढे़ं- बरेली: राज्य टीकाकरण की संयुक्त टीमों ने रिछा सीएचसी पर मारा छापा, मचा हडकंप

ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी (आरएसी) इस मुबारक मौके पर बरेली से अजमेर शरीफ के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर रेलवे विभाग का धन्यवाद करती है। साथ ही वह मांग करती है कि उर्स स्पेशल के अलावा अजमेर शरीफ की ओर जाने वाली अन्य सभी ट्रेनों में भी अतिरिक्त कोच लगाए जाएं। उर्स के दौरान ट्रेनों में अधिक भीड़ के मद्देनज़र अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अक़ीदतमंदों के साथ किसी भी प्रकार की घटना पर तुरंत एक्शन लिया जाए। बरेली के सभी रेलवे स्टेशनों के साथ-साथ सिटी स्टेशन के सामने तथा दरगाह आला हज़रत के निकट अनारक्षित तथा आरक्षित टिकट विन्डो खोलने की व्यवस्था की जाए। सभी रेलवे स्टेशनों पर तथा ट्रेनों में आकस्मिक चिकित्सा सेवा की उचित व्यवस्था की जाए। रेलवे स्टेशनों पर साफ़-सफ़ाई की विशेष व्यवस्था की जाए। 

इस मौके पर हाफिज इमरान रज़ा, अब्दुल हलीम खान, अब्दुल लतीफ कुरैशी, ताज खान, जाबिर अली, रजब अली, साजू, राजू, बाबा सईद सिब्तैनी, रेहान यार खान, जमाल अजहरी, मौलाना बाबू उद्दीन, मौलाना अजीम अजहर, समीर उद्दीन, आरिफ रजा, यूसुफ रजा, यासीन गद्दी, फुरकान रज़ा, राशिद अली, सय्यद रिज़वान, तरबउद्दीन, सय्यद नासिर अली, नायब रज़ा, अजहर रज़ा, साहिल रज़ा, इश्तियाक हुसैन, शोएब रज़ा, जिया उर रहमान, आलम बरकाती, मुस्तकीम खान, मोहम्मद ताहिर, इश्तियाक रज़ा, फारुख तहसीनी, अनवर हुसैन, इशाकात अमान रज़ा, अल्वी नन्नू खान, मुख्तियार खान, मीर हसन, ताज रज़ा रियाज़ अज़ीज़ रज़ा, अहमद इस्लाम सुहैल रज़ा, इरशाद रज़ा, डायरेक्टर सलमान गद्दी, शान मोहम्मद, आकिब रज़ा, शाहबाज रज़ा  वसीम कुरैशी  आफताब हुसैन  साबिर रज़ा  फरमूद रज़ा  अमित मेहरा  पवनीत सिंह  सहित बड़ी संख्या में आरएसी कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। 

ये भी पढे़ं- बरेली : बस चलाना सीख रहे बेटे ने सिक्योरिटी गार्ड को रौंदा, मौके पर मौत