रुद्रपुरः स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, सीमावर्ती इलाकों से स्मैक मंगवाकर करता था सप्लाई

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। एएनटीएफ की टीम ने गुरुवार देर रात चेकिंग के दौरान बाइक सवार युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है।


जानकारी के अनुसार गुरुवार रात एसओजी और एएनटीएफ को सूचना मिली कि सीमावर्ती इलाकों का फायदा उठाकर एक बाइक सवार स्मैक लेकर आ रहा है। सूचना मिलते ही टीम ने लंबावड़ रोड अमरुद के बाग के समीप चेकिंग की।

इसी दौरान बाइक पर सवार युवक पुलिस को देख भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम शानू शाह निवासी मो साहूकारा थाना बिलासपुर बताया।

टीम ने आरोपी के कब्जे से 21 ग्राम स्मैक व तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को बरामद की। आरोपी ने बताया कि वह स्मैक गांव के हीरजी नाम के युवक से लाता है और स्मैक को अमरपुर रुद्रपुर निवासी मनप्रीत राणा को देने आ रहा था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।