सुलतानपुर : रैम्प वॉक तथा फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने जलवे बिखेरे 

राणा प्रताप पीजी कालेज में वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव स्पंदन का तीसरा दिन

सुलतानपुर : रैम्प वॉक तथा फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने जलवे बिखेरे 

अमृत विचार,सुलतानपुर । क्षत्रिय भवन सभागार में चल रहे राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव स्पंदन के तीसरे दिन शुक्रवार को रैम्प वॉक, फैन्सी ड्रेस तथा एकांकी प्रतियोगिता हुई। विभिन्न चरित्रों को साकार करते हुए विद्यार्थी जब मंच पर उतरे तो दर्शक आनंदित हो उठे। मॉडलिंग में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों ने भी रैम्प वॉक में अपने जलवे बिखेरे।

हिन्दी विभागाध्यक्ष इंद्रमणि कुमार, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डॉ.विवेक सिंह व असिस्टेंट प्रो. ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह रवि निर्णायक मंडल में शामिल रहे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में झांसी की रानी बनी बीए तृतीय वर्ष की छात्रा पुष्पा निषाद को प्रथम, बंगाली महिला का रूपधरी बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सिम्पी पाल को द्वितीय तथा गंगूबाई काठियावाड़ी बनी बीए तृतीय वर्ष की छात्रा अदिति सिंह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

रैम्प वॉक प्रतियोगिता में बीएससी तृतीय वर्ष की जन्नत को पहला, बीए द्वितीय वर्ष के राजकपूर चौधरी को दूसरा तथा बीए प्रथम वर्ष की रिया को तीसरा स्थान हासिल हुआ। एकांकी प्रतियोगिता में बीएड द्वितीय वर्ष के उत्कर्ष सिंह समूह को प्रथम, एमए प्रथम वर्ष के सत्यम चौरसिया समूह को द्वितीय और बीएड द्वितीय वर्ष की अंजलि समूह को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

स्वागत व आभार सांस्कृतिक परिषद के संयोजक डॉ. अमित तिवारी व संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.मंजू ठाकुर ने किया। प्राचार्य प्रो. दिनेश कुमार त्रिपाठी, पूर्व प्राचार्य प्रो. एमपी सिंह व उप प्राचार्य प्रो. निशा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह की शुरुआत की। 

यह भी पढ़ें : स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर विद्यार्थी परिषद करेगा सम्मेलन : पुष्पेंद्र