स्थापना के 75 वर्ष पूरे होने पर विद्यार्थी परिषद करेगा सम्मेलन : पुष्पेंद्र

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,अयोध्या। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश सह मंत्री पुष्पेंद्र वाजपेई ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के लक्ष्य के सन्दर्भ में विभिन्न शैक्षिक, सामाजिक,रचनात्मक गतिविधियों के साथ अपने 75 वर्ष पूर्ण कर रही है। जिसके उपलक्ष्य में 27 जनवरी को साकेत कॉलेज में महानगर और 30 को कृषि विवि में जिला सम्मेलन आयोजित होगा।

महानगर सम्मेलन मे पांच हजार और जिला सम्मेलन में पूरे जनपद के छात्र शामिल होंगे। इसमें जी-20, नशा मुक्त भारत, स्वावलंबी भारत में युवाओं की भूमिका, पर्यावरण में युवाओं की भूमिका आदि विषयों पर चर्चा होगी। शुक्रवार को वह एक निजी होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि जनपद के सभी कैंपस में एबीवीपी की गतिविधियां संचालित हों।

एबीवीपी वर्षभर विद्यार्थियों की शैक्षिक समस्याओं के लिए संघर्ष करते हुए विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के लिए समय-समय पर रचनात्मक आयोजन भी करती है। सम्मेलन में विद्यार्थी परिषद के क्षेत्र व प्रांत के  पदाधिकारी व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े शिक्षाविद और समाज जीवन से जुड़े विभिन्न क्षेत्र के अतिथि शामिल होंगे।

महानगर मंत्री अंशुमान सिंह ने बताया कि छात्र चेतना उद्घोष महानगर सम्मेलन के संयोजक आशुतोष राणा, सह संयोजक शशांक सिंह विद्यार्थी तथा जिला सम्मेलन का संयोजक ऋषभ गुप्त व सह संयोजक अंशुमान पांडे को बनाया गया है। इस अवसर पर महानगर संगठन मंत्री अंकित दीक्षित,महानगर सहमंत्री सत्यम दुबे, विराट सिंह, मानवेंद्र सिंह, रत्नेश सिंह व आदित्य किशन मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : सहकारी ग्राम विकास बैंक ने लगाया मेला, छह किसानों को मिला ऋण

संबंधित समाचार