अयोध्या : अधिवक्ता हुए आक्रोशित, लिपिक ने जोड़ लिया हाथ 

नकल विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार व कई दिनों से खराब पड़ी लिफ्ट को लेकर कामकाज रखा ठप 

अयोध्या : अधिवक्ता हुए आक्रोशित, लिपिक ने जोड़ लिया हाथ 

अमृत विचार,अयोध्या। कचहरी के दीवानी न्यायालय परिसर में स्थित नई बिल्डिंग में लिफ्ट खराब होने व नकल विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध स्वरूप बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को न्यायिक कामकाज ठप रखा। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कालिका प्रसाद मिश्र व महामंत्री सूर्य नारायण सिंह की अगुवाई में आक्रोशित हजारों अधिवक्ता नई बिल्डिंग न्यायालय में खराब पड़ी लिफ्ट को देखने के लिए पहुंचे।

अधिवक्ताओं को देखकर वहां पर अफरा-तफरी मच गई। बार अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त करते हुए लिफ्ट को तत्काल ठीक कराने की मांग की है। इसके बाद बार एसोसिएशन अध्यक्ष की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने नकल विभाग में नकल बनाने के नाम पर अवैध वसूली पर आक्रोश व्यक्त किया, जिस पर नकल विभाग के लिपिक ने हाथ जोड़कर अध्यक्ष व अन्य अधिवक्ताओं से माफी मांगी।

साथ ही भविष्य में ऐसा न करने की बात कही। दीवानी न्यायालय की आठवीं मंजिल में आए दिन लिफ्ट खराब होने से अधिवक्ता और वादकारियों को परेशानी होती है। आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बिल्डिंग में बनी सीढ़ी भी संकरी है जिससे कई वरिष्ठ अधिवक्ता चोटिल भी हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : ससुराल पत्नी से मिलने गये युवक का रेता गला