27 जनवरी को पाकिस्तान लौटेंगी पीएमएलएन उपाध्यक्ष मरियम नवाज 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पीएमएलएन ने देश की खातिर कठिन फैसले लिए, जिसके लिए उसे राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ी

लाहौर। पाकिस्तान मुस्लिम लीग–नवाज (पीएमएलएन) की उपाध्यक्ष मरियम नवाज 27 जनवरी को देश लौटेंगी। पीएमएलएन के नेता ख्वाजा इमरान नजीर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि  मरियम पार्टी के मुख्य आयोजक के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगी। इसके साथ ही उन्हें पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व करने का काम सौंपा गया है। 

उन्होंने कहा कि पीएमएलएन ने देश की खातिर कठिन फैसले लिए, जिसके लिए उसे राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) प्रमुख एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक पाखंडी हैं, जिनका असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है। 

पीएमएलएन नेता ख्वाजा सलमान रफीक ने कहा कि उनकी पार्टी सही मायने में लोगों की सेवा कर रही है , जबकि इमरान खान ने राजनीतिक उत्पीड़न के अलावा कुछ नहीं किया है।

ये भी पढ़ें :  सुलेमान शहबाज धन शोधन मामले में पाए गए निर्दोष, एफआईए ने दी जानकारी 

संबंधित समाचार