Joshimath Crisis: बदरीनाथ की राह में संकट, धंसते हाइवे से कट सकता है भारतीय सेना का चीन सीमा से संपर्क

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

जोशीमठ, अमृत विचार। लाखों हिंदुओं की आस्था का केंद्र बना बदरीनाथ धाम अब संकट से गुजर रहा है। यहां का राष्ट्रीय राजमार्ग भी भू-धंसाव की चपेट में आ गया है। बदरीनाथ की तरफ जाने वाले इस एकमात्र मार्ग के कई हिस्सों में एक से दो मीटर तक दरारें आई हैं। सरकार फिलहाल मार्ग की मरम्मत की बात कर रही है, लेकिन यात्रा शुरू होने से पहले मार्ग को सुचारू रखना सरकार के लिए बड़ी चुनौती होगी। बदरीनाथ हाईवे धार्मिक ही नहीं सामरिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। हाईवे पर आईं बड़ी-बड़ी दरारें सरकार की चिंता का बड़ा कारण बन गई हैं।

भारतीय सेना का चीन सीमा से संपर्क भी कट सकता

यदि दरारें नहीं थमीं तो हाईवे का एक बड़ा हिस्सा जमींदोज हो सकता है। ऐसे में बदरीनाथ धाम की राह बाधित होने के साथ ही भारतीय सेना का चीन सीमा से संपर्क भी कट सकता है। इस मार्ग पर जोशीमठ में स्टेट बैंक के सामने, मुख्य बाजार में लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस के नीचे, जेपी कॉलोनी और मारवाड़ी में भी एक से दो मीटर चौड़ी दरारें हैं। क्षेत्र का दौरा कर लौटे भू-विज्ञानी प्रो. एमपीएस बिष्ट ने बताया कि हाईवे पर दरारों का पैटर्न समानांतर है। इसके अलावा सड़क के किनारे धंस रहे विशालकाय पत्थर भी चिंता बढ़ा रहे हैं।

आठ किरायेदारों को 50 हजार रुपये प्रति परिवार के हिसाब से मिली सहायता राशि


सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि जोशीमठ के   प्रभावित किरायेदारों को भी 50 हजार रुपये की सहायता राशि सरकार की ओर से मुहैया कराई जा रही है, ताकि घर खाली करने के बाद सामान ढुलाई में उनको मदद पहुंचाई जा सके। कहा, अब तक प्रभावित आठ किरायेदारों को 50 हजार रुपये प्रति परिवार के हिसाब से चार लाख रुपये की धनराशि तत्काल सहायता के रूप में दी गई है।

जोशीमठ में बर्फबारी ने बढ़ाई परेशानी  


उत्तराखंड के संकटग्रस्त जोशीमठ में शुक्रवार को बारिश और बर्फबारी ने पहले से परेशानियों में घिरे लोगों और प्रशासन की समस्या बढ़ा दी है। बारिश से दरारों के और चौड़े होने का खतरा बन गया है। लोग अपना सामान सुरक्षित स्थानों पर नहीं ले जा पा रहे। कई परिवार सुरक्षित जगह जाने के लिए सामान बाहर निकाल चुके थे, मगर अब उस सामान पर बर्फ जम गई है।

शासन-प्रशासन की है पूरी नजर 

आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव डॉ. रंजीत सिंन्हा ने कहा कि जोशीमठ में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के धंसाव पर शासन-प्रशासन पूरी नजर बनाए हुए हैं। संबंधित एजेंसियों को मार्ग के मरम्मत के निर्देश दिए गए हैं। यात्रा से पहले मार्ग को पूरी तरह से दुरूस्त कर दिया जाएगा। 

Read Also: Joshimath Crisis: जोशीमठ पर दोहरी मार, भू- धंसाव के बाद मौसम ने बढ़ाई चिंता - Amrit Vichar

संबंधित समाचार