बरेली: अजमेर जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग, स्पेशल ट्रेन का सहारा

अजमेर जाने वाली नियमित ट्रेनों में 150 से ज्यादा वेटिंग

बरेली: अजमेर जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग, स्पेशल ट्रेन का सहारा

बरेली, अमृत विचार। ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स का आगाज हो चुका है। बरेली से बड़ी संख्या में जायरीन उर्स में शामिल होने के लिये अजमेर जाते हैं। इन दिनों अजमेर जाने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। लगभग सभी ट्रेनों की बुकिंग फुल हो चुकी है। जिन लोगों को टिकट चाहिए अब उनके सामने सिर्फ तत्काल कोटे से टिकट बुकिंग का विकल्प बचा हुआ है। दूसरी तरफ रेल प्रशासन ने बरेली से अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का भी निर्णय लिया है। इससे लोगों को कुल राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें- बरेली: नशे के लिए 100 रुपए मांगने पर दोस्त की हत्या, पोस्टमार्टम में आई 'एक्सीडेंट' वजह

बरेली से अजमेर जाने के लिए आला हजरत, पोरबंदर, गरीब नवाज एक्सप्रेस आदि ट्रेनें हैं। अजमेर जाने वाली नियमित ट्रेनों के स्लीपर श्रेणी में कंफर्म टिकट नहीं मिल रहे हैं। शनिवार शाम तक ट्रेन संख्या 14321 बरेली भुज आला हजरत एक्सप्रेस में 23 जनवरी को 125 वेटिंग, 25 जनवरी को 134 वेटिंग, 27 जनवरी को 171 वेटिंग, ट्रेन संख्या 15715 गरीब नवाज एक्सप्रेस में 23 और 25 जनवरी को टिकट बुकिंग की स्थिति रिग्रेट दिखा रहा है, जबकि 28 जनवरी को 94 वेटिंग है।

ट्रेन संख्या 19270 पोरबंदर एक्सप्रेस में 23 और 24 जनवरी को टिकट की स्थिति रिग्रेट है, जबकि 30 जनवरी को 98 वेटिंग है। ट्रेन संख्या 19602 न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर सिटी विशेष ट्रेन में 24 जनवरी को 100 वेटिंग और 31 जनवरी को 37 वेटिंग है। ट्रेन संख्या 20940 सुल्तानपुर अहमदाबाद एक्सप्रेस में 26 जनवरी को 80 वेटिंग है। इन ट्रेनों के थर्ड एसी, सेकेंड एसी व फर्स्ट एसी में भी वेटिंग है। कुल मिलाकर नियमित ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल है। सिर्फ तत्काल का विकल्प जायरीन के लिये बचा हुआ है।

अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन में उपलब्ध हैं टिकट
उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि अजमेर के मेले को देखते हुए जायरीन की सहूलियत के लिए बरेली-अजमेर के बीच उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 09653 अजमेर-बरेली उर्स स्पेशल 27 जनवरी शुक्रवार को अजमेर से और ट्रेन संख्या 09654 बरेली-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन 28 जनवरी को बरेली से चलेगी।

यह ट्रेन केवल एक-एक फेरे के लिये चलाई जा रही है। इस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो चुकी है और टिकट अभी भी मिल रहे हैं। 28 जनवरी को बरेली से अजमेर जाने वाली स्पेशल ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में शनिवार शाम तक 247, थर्ड एसी में 110, सेकेंड एसी में 35 और फर्स्ट एसी में 2 टिकट उपलब्ध थे।

यह भी पढ़ें- बरेली: 6.34 लाख रुपये लेने के बाद निकाह से इंकार, पीड़ित ने न्याय की लगाई गुहार