Australian Open Tennis Tournament:विश्व की नंबर-1 स्वियातेक को हराकर रायबाकिना ने तीखी सर्विस से क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

Australian Open Tennis Tournament:विश्व की नंबर-1 स्वियातेक को हराकर रायबाकिना ने तीखी सर्विस से क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

मेलबर्न। विंबलडन चैम्पियन एलेना रायबाकिना ने रविवार को यहां विश्व की नंबर एक खिलाड़ी इगा स्वियातेक को सीधे सेटों में हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। इस प्रतियोगिता में 22वीं वरीयता प्राप्त रायबाकिना ने अपनी तीखी सर्विस से स्वियातेक को परेशान किया और डेढ़ घंटे तक चले मैच में 6-4, 6-4 से जीत दर्ज की। 

स्वियातेक तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं। उन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन और अमेरिकी ओपन का खिताब जीता था। रायबाकिना की रैंकिंग उनके कौशल का सही आकलन नहीं करती क्योंकि पिछले साल विंबलडन चैंपियन बनने के बाद उन्हें रैंकिंग में कोई फायदा नहीं मिला था। 

डब्ल्यूटीए और एटीपी ने तब रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों को विंबलडन में प्रवेश नहीं देने के ऑल इंग्लैंड क्लब के फैसले के कारण इस प्रतियोगिता से मिलने वाले अंक खिलाड़ियों की रैंकिंग में नहीं जोड़े थे। रायबाकिना का जन्म मास्को में हुआ है लेकिन वह 2018 से कजाखस्तान का प्रतिनिधित्व कर रही है।

ये भी पढ़ें:- IND vs NZ: शमी के जाल में फंसी न्यूजीलैंड, दूसरे वनडे में भारत की विशाल जीत