हल्द्वानीः धूमधाम से मनेगा 'इंडियन कोस्ट गार्ड' स्थापना दिवस

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। भारतीय तट रक्षक बल (इंडियन कोस्ट गार्ड) का स्थापना दिवस एक फरवरी को होगा। इस मौके पर सम्मेलन का आयोजन पांच फरवरी को पर्वतीय सांस्कृतिक उत्थान मंच हीरानगर में किया जायेगा। जिसमें कुमाऊं भर से पूर्व सैनिक हिस्सा लेंगे।

कैनाल रोड स्थित डिफेंस एकेडमी के प्रबंधक आरपी सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि सम्मेलन में सेना, नेवी, एयरफोर्स, पैरामिलिट्री तथा इंडियन कोस्ट गार्ड के पूर्व सैनिकों को एक मंच पर लाने के लिए चर्चा होगी। साथ ही सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए हल निकाला जाएगा।

बताया कि कार्यक्रम सुबह दस बजे से प्रारंभ होगा, जो लगभग 12 बजे तक चलेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोस्ट गार्ड के पूर्व डीजी राजेंद्र सिंह बिष्ट होंगे। वार्ता के दौरान पूर्व सैनिक आनंद सिंह ठठोला, दीप चंद्र जोशी, मोहन सिंह मेहरा, आनंद सिंह भाकुनी आदि मौजूद रहे।

Read Also: हल्द्वानीः चालान तक सिमटी कार्रवाई, बिना लाइसेंस चल रहे स्पा - Amrit Vichar