बाजपुर: दहेज उत्पीड़न में पति समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

बाजपुर, अमृत विचार। गांव बाजपुर निवासी फरजाना पुत्री अहमद अली ने रविवार को कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि उसका निकाह गांव के ही जाबिर अली पुत्र जाकिर अली के साथ मुस्लिम रीतिरिवाज के अनुसार हुआ था। मायके वालों ने अपनी हैसियत के अनुसार बुलेट बाइक व काफी सामान दान स्वरूप दिया था। पति जाबिर अली, ससुर जाकिर अली, सास मुशर्रफ, ननद अक्शा, देवर वसीम व शादाब आदि ने कार व पांच लाख रुपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया।

कई बार पंचायत के माध्यम से मामले को निपटाया गया। आरोप है कि 16 जनवरी 2023 की सुबह करीब साढ़े आठ बजे पति व अन्य ससुरालियों ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और पति जाबिर अली ने उसे तीन तलाक दे दिया। शोरगुल सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने उसे बमुश्किल बचाया। आरोपियों मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति सहित सात ससुरालियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

Read Also: खटीमाः सरकारी नौकरी का झांसा देकर 36.50 लाख हड़पे, नामजद रिपोर्ट दर्ज - Amrit Vichar

संबंधित समाचार