बरेली: छात्रा को स्कूटी पर जबरदस्ती बैठाने का प्रयास, विरोध करने पर मनचले ने पीटा

बरेली: छात्रा को स्कूटी पर जबरदस्ती बैठाने का प्रयास, विरोध करने पर मनचले ने पीटा

बरेली, अमृत विचार। किला क्षेत्र में परीक्षा देकर लौट रही छात्रा को शोहदे ने जबरन पकड़कर स्कूटी पर बैठाने का प्रयास किया। जब छात्रा ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की। शोहदे के डर से छात्रा ने कॉलेज जाना छोड़ दिया है। छात्रा की मां की शिकायत पर किला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- बरेली:  प्लॉट पर कब्जा करने को लेकर दो पक्षों में चले लाठी-डंडे, गोली चलने से इलाके में फैली दहशत

किला क्षेत्र निवासी एक महिला ने बताया कि उनकी बेटी बरेली कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। मोहल्ले का ही अंशुल सक्सेना आए दिन उनकी बेटी से छेडछाड़ करता है। उन्होंने कई बार विरोध किया, लेकिन आरोपी नहीं माना। परेशान होकर बेटी ने कॉलेज जाना छोड़ दिया।

9 दिसंबर को छात्रा बरेली काॅलेज से परीक्षा देकर वापस आ रही थी, तभी रास्ते में अंशुल पहुंचा और छेड़छाड़ करने लगा। उसने बेटी को जबरन स्कूटी पर बैठाने का प्रयास किया और विरोध पर मारपीट की। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बेटी को आरोपी के चंगुल से बचाया। इसके बाद आरोपी छात्रा के पिता और भाई को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। पीड़िता की मां ने बताया कि आरोपी की हरकत से सहमी बेटी घर से बाहर निकलने में भी डरती है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ईसाइयों की पुलिया पर अचानक छूटने लगे गैस के फव्वारे, इलाके में मचा हड़कंप