Football EPL: आर्सेनल ने यूनाइटेड को 3-2 से हराया, Erling Haaland की चौथी हैट्रिक से जीता मैनचेस्टर सिटी
लंदन। एर्लिंग हालैंड इस सत्र में इंग्लिश प्रीमीयर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में गोल करने के सभी रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं लेकिन इसके बावजूद हो सकता है कि मैनचेस्टर सिटी खिताब नहीं जीत पाए। ऐसा इसलिए क्योंकि आर्सेनल का अजेय अभियान थमने का नाम नहीं ले रहा है और वह 2004 के बाद प्रीमियर लीग में अपना पहला खिताब जीतने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।
4️⃣th @premierleague hat-trick for @ErlingHaaland! 🎩 pic.twitter.com/hfe0fO8JrU
— Manchester City (@ManCity) January 22, 2023
हालैंड की सत्र की चौथी हैट्रिक की मदद से सिटी ने वॉल्वरहैम्प्टन को 3-0 से हराया लेकिन इसके कुछ घंटों बाद ही आर्सेनल ने एडी नेकेतिया के 90वें मिनट में किए गए गोल के दम पर मैनचेस्टर यूनाइटेड को 3-2 से हरा दिया। आर्सेनल ने इस तरह से दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर सिटी पर अपनी पांच अंक की बढ़त बरकरार रखी।
आर्सेनल के 19 मैचों में 50 अंक जबकि सिटी के 20 मैचों में 45 अंक हैं। नॉर्वे के स्ट्राइकर हॉलैंड प्रीमियर लीग के इस सत्र में अभी तक 25 गोल दाग चुके हैं। प्रीमियर लीग के 38 मैच वाले सत्र में सर्वाधिक गोल करने का रिकॉर्ड लिवरपूल के मोहम्मद सालेह के नाम पर है जिन्होंने 2017-18 के सत्र में 32 गोल किए थे। प्रीमियर लीग के 42 मैच वाले सत्र में सर्वाधिक 34 गोल करने का रिकॉर्ड एलन शियरर और एंडी कोल के नाम पर दर्ज है।
ये भी पढ़ें:- Hockey World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने भारत को विश्व कप के रोमांचक क्रॉसओवर मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर
