Video : एक्टर अक्षय कुमार बोले-PM Modi के कहने से चीजें बदलती हैं तो फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा

Video : एक्टर अक्षय कुमार बोले-PM Modi के कहने से चीजें बदलती हैं तो फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीजेपी नेताओं को फिल्मों पर टिप्पणी न करने पर एक्टर अक्षय कुमार ने कहा कि अगर PM Modi ऐसा कुछ कह रहे हैं तो अच्छी बात है। अगर उनके कहने से चीज़ें बदलती हैं तो फिल्म इंडस्ट्री के लिए अच्छा है। हम फिल्म बनाकर सेंसर बोर्ड से पास कराते हैं और बाद में कोई कुछ बोल देता है।

बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर अक्षय कुमार एक साल 2023 में एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर वापसी करने के तैयारी कर रहे है। वो अपनी फिल्म सेल्फी के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाले है। अभी हाल ही में इस अक्षय कुमार की इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। इस फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद भी किया। इस फिल्म के ट्रेलर वीडियो को लेकर लोग काफी चर्चा भी कर रहे है। इस इवेंट में अक्षय कुमार भी नजर आए थे। इसी इवेंट के दौरान अक्षय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिल्मों पर लेकर दिए बयान पर अपनी बात रखी।

अभी कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक बयान सामने आया था, जिसमें वो नेताओं को फिल्मों पर अनावश्यक बयान देने से पर बचने की नसीहत दी हैं। जिसके बाद से पीएम मोदी के इस बयान को लेकर बी-टाउन में काफी चर्चा हो रही है। इसी बीच अब अक्षय कुमार ने इस पीएम मोदी के इस बयान को लेकर अपनी बात रखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेल्फी के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अक्षय कुमार ने पीएम मोदी के बयान का स्वागत करते हुए कहा, अगर चीजें बदलती हैं तो यह हमारी इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छा होगा। इसके आगे उन्होंने कहा, फिल्में बनाने में बड़ी मेहनत लगती है। साथ ही साथ अक्षय कुमार ने पीएम मोदी को सबसे बड़े इंफ्लूएंसर बताया।

अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी 23 फरवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ-साथ नुसरत भरूचा और इमरान हाशमी भी अहम रोल में नजर आने वाले है। गौरतलब है कि बॉलीवुड बायकॉट पिछले कई वर्षों से ट्रेंड कर रहा है। इसका खामियाजा बॉलीवुड की कई अच्छी फिल्मों को भी भुगतना पड़ा है और वे भी फ्लॉप हुई है। इस बीच बायकॉट करनेवालों का मानना है कि बॉलीवुड फिल्मों के माध्यम से न सिर्फ अश्लीलता फैलाई जाती है बल्कि एक धर्म को नीचा भी दिखाया जाता है। इसी के चलते वे इस प्रकार के बायकॉट की मांग करते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी की 2 दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह बिना बात के फिल्मों पर प्रतिक्रिया ना दें। इससे उनके द्वारा किए गए अच्छे कामों की चर्चा नहीं होती और दिनभर टीवी पर दिया गया बयान चलता रहता है। इसके चलते उनकी पूरी मेहनत बेकार हो जाती है।'

ये भी पढ़ें :- Film Selfie Trailer Release: अक्षय-इमरान की फिल्म ‘Selfiee’ का ट्रेलर रिलीज, सुपरस्टार और सुपरफैन की अनोखी कहानी

ताजा समाचार

UP में बड़ी सियासी हलचल, BSP के साथ आ सकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य-लग रहीं अटकलें  
पीलीभीत: मुख्यमंत्री पोर्टल पर हुई शिकायत के बाद ऑपरेशन थिएटर सील, मरीज बोले- प्रसव के बाद देखने भी नहीं आए डॉक्टर
लखनऊ: राजधानी के इस समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे स्पेशलिस्ट डॉक्टर, ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिलेगा फायदा
Lok Sabha Election 2024: औरैया में गरजे सीएम योगी, बोले- भाजपा सरकार में आतंकियों और माफियाओं की जगह जहन्नुम में...
लखनऊ में गौरव भाटिया ने समझाया सपा के PDA का मतलब, बोले-सपा मुखिया को कहा जाता है मौलवी अखिलेश
बरेली: बीजेपी के सामाजिक सम्मेलन में खर्राटे मारते नजर आए मंत्री और विधायक, तस्वीरें वायरल