प्रयागराज: बादलों ने डाला डेरा, दिन में भी छाया रात सा अंधेरा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों के साथ ही प्रयागराज में आज जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। सोमवार को सुबह से ही बादलों ने अपना डेरा जमा लिया। आसमान में घने बादलों के कारण दिन में रात की तरह अंधेरा छाया रहा। वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलानी पड़ी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई है। घूरपुर और बारा में हल्की बारिश की सूचना है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 25 जनवरी तक बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश की भी संभावना बनी रहेगी। तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि सोमवार को हुई बूंदाबादी का असर अभी तक तापमान पर देखने को नहीं मिला है। जिले का न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत न्यूनतम तापमान 9.2 से चार डिग्री अधिक है।

यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर: सुपरनोवा सोसायटी की 45वीं मंजिल से कूदकर व्यक्ति ने की आत्महत्या

संबंधित समाचार