हल्द्वानी: डिप्रेशन का शिकार महिला ट्रेन से कटी, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। डिप्रेशन का शिकार महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। ये हादसा है या आत्महत्या, पुलिस इसकी जांच कर रही है। लालडांठ निवासी खष्टी दत्त जोशी यहां अपनी 50 वर्षीय पत्नी गंगा जोशी के साथ रहते हैं। जबकि बेटा दिल्ली में रहता है। पॉल्ट्री फार्म के दानों का व्यापार करने वाले खष्टी ने भोटियापड़ाव पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी गंगा डिप्रेशन का शिकार थीं। 

मंगलवार की सुबह घर से निकली गंगा ने खष्टी को बताया कि वह नवाबी रोड में रहने वाले माता-पिता से मिलने जा रही हैं, लेकिन वह सीधा राजपुरा रेलवे क्रासिंग के पास पहुंच गईं। यहां वह साढ़े 11 बजे चलने वाली काठगोदाम-लखनऊ की चपेट में आ गईं। जिससे उनका एक पैर कट गया और सिर फट गया। 

जिससे गंगा की मौके पर ही मौत हो गई। भोटियापड़ाव के एसआई रविंद्र राणा ने बताया कि मृतका के पास से करीब सात हजार रुपए बरामद हुए हैं। पति खष्टी ने गंगा के डिप्रेशन में होने की बात बताई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।  

यह भी पढ़ें- शक्तिफार्म: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत  - Amrit Vichar