शुरुआती कारोबार में आईटी, वित्तीय शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स-निफ्टी टूटे, रुपया 20 पैसे बढ़ा 

शुरुआती कारोबार में आईटी, वित्तीय शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स-निफ्टी टूटे, रुपया 20 पैसे बढ़ा 

मुंबई। कमजोर वैश्विक रुझानों के बीच वित्तीय, तेल और आईटी शेयरों में बिकवाली के चलते बुधवार को शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांकों सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट हुई। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 268 अंक या 0.44 प्रतिशत गिरकर 60,709.93 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 90.25 अंक या 0.5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,028.05 पर आ गया। सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, विप्रो, इंफोसिस और टीसीएस गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। 

दूसरी ओर टाटा स्टील, एचयूएल और मारुति में बढ़त देखी गई। इसबीच ब्रेंट क्रूड 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 86.48 डॉलर प्रति बैरल पर था। भारत के लिए कच्चे तेल की प्रभावी कीमत 2.69 फीसदी की गिरावट के साथ 79.98 डॉलर प्रति बैरल थी। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 760.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

रुपया 20 पैसे बढ़कर 81.50 पर 
मुंबई वैश्विक बाजारों में अमेरिकी डॉलर के कमजोर होने से रुपया बुधवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 20 पैसे की तेजी के साथ 81.50 पर पहुंच गया। हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में तेजी ने रुपये की बढ़त को सीमित किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 81.62 पर खुला और 81.49 के उच्च स्तर तक पहुंच गया। खबर लिखे जाने तक अमेरिकी डॉलर के मुकाले रुपया 81.50 पर था। 

रुपया मंगलवार को 81.70 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.04 प्रतिशत गिरकर 101.88 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 86.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 760.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। 

ये भी पढ़ें : इंडियन ऑयल तमिलनाडु में विभिन्न परियोजनाओं में 2,200 करोड़ रुपये करेगी निवेश