Video : मनाली में बर्फबारी के बीच चले लाठी-डंडे, सर्दी में आ गई गर्मी !

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

शिमला। हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी देखने मनाली पहुंचे टूरिस्टों के दो ग्रुप आपस में भिड़ गए। दोनों ग्रुपों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसी मारपीट से जुड़ा वीडियो सामने आया है। इसमें टूरिस्टों के बीच जमकर लात-घूंसे चलते दिख रहे हैं। मनाली के DSP हेम चंद वर्मा ने बताया कि उन्हें ये वीडियो किसी ने भेजा है लेकिन पुलिस में फिलहाल इसे लेकर कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।

वीडियो में दिख रहा है कि मनाली में भारी बर्फबारी के दौरान किसी बात पर टूरिस्टों के दो ग्रुप में किसी बात पर कहासुनी हो गई जो कुछ ही मिनटों में बहसबाजी तक पहुंच गई। चंद मिनटों बाद दोनों तरफ के लोगों में हाथापाई शुरू हो गई। वीडियो मे दोनों ग्रुप के सदस्य मारपीट करते हुए एक-दूसरे को भद्दी गालियां निकाल रहे हैं।

शुरुआती छानबीच में सामने आया है कि विवाद की वजह टूरिस्टों के एक ग्रुप की ओर से दूसरे पक्ष की गाड़ी को पास न देना रहा। शुरुआती बहसबाजी के बाद दोनों पक्षों में विवाद बढ़ता चला गया और दोनों तरफ के लोग एक-दूसरे को पीटने पर उतर गए। टूरिस्टों के जिन दो ग्रुप के बीच मारपीट हुई, वह पंजाब के रहने वाले थे और घूमने के लिए मनाली आए थे।

ये भी पढ़ें : CM Yogi के डुप्लीकेट से हुई पुलिसवालों की झड़प, Video Viral

संबंधित समाचार