पीलीभीत: महिला से जबरन तहरीर लिखवाने में न्यूरिया पुलिस को क्लीन चिट, कार्रवाई में जुटे अफसर

पीलीभीत: महिला से जबरन तहरीर लिखवाने में न्यूरिया पुलिस को क्लीन चिट, कार्रवाई में जुटे अफसर

पीलीभीत, अमृत विचार। छेड़छाड़ में जेल भेजे गए दो युवकों के मामले में कार्रवाई पर सवाल उस वक्त उठ गए थे जब ग्रामीणों संग पीड़िता ने ही पहुंच कर शिकायत कर दी थी। एक दरोगा सिपाही पर जबरन रिपोर्ट दर्ज करने के आरोप लगा दिए थे। मगर अब सीओ सदर का कहना है कि यह शिकायत दबाव बनाकर कराई गई थी। इसमें नियमानुसार आगे कारवाई की जाएगी। उधर, सिपाही को रिश्वत न देने पर चाय वाले की पिटाई के मामले में अभी जांच चल रही है। इसमें आरोप प्रत्यारोप सामने आए है।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: रात को दोस्त संग खाया खाना और सुबह फंदे से लटका मिला शव, हड़कंप 

बता दें की न्यूरिया क्षेत्र में एक ही परिवार के प्रेमी युगल के फरार होने के बाद लड़का और लड़की पक्ष में मारपीट हो गई थी।एक पक्ष की महिला की तरफ से तीन लोगों पर छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कर दो को जेल भेज दिया था। दूसरे ही दिन महिला ग्रामीणों संग एसपी के समक्ष पेश हुई और दरोगा द्वारा मनमर्जी से रिपोर्ट दर्ज करने के आरोप लगा दिए थे। इसकी जांच सीओ सदर को दी गई। इसके बाद सीओ का कहना है कि दबाव बनाकर शिकायत कराई गई थी। उधर कोतवाली क्षेत्र के नावकुड गांव के चाय वाले की सिपाही द्वारा पिटाई करने के मामले में भी अभी तस्वीर साफ नहीं हो सकी है। अभी जांच चल रही है। 

महिला के मामले में जांच की गई है। यह सामने आया है कि उससे मारपीट हुई थी। दबाव बनाने पर महिला ने शिकायत कर दी थी। उसका मेडिकल कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। सिपाही के मामले में अभी जांच पूरी नहीं हुई है।- प्रतीक दहिया, सीओ सदर

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: बीसलपुर के ट्रक चालक की उड़ीसा में मौत, मचा कोहराम

 

ताजा समाचार

तुम टक्कर मारकर भागे हो...धक्का देकर गिराया और लूट लिए 3.50 लाख रुपये, कानपुर में बदमाशों ने कारोबारी को बनाया निशाना
Breaking Lucknow : रूमी गेट के पास हादसा, तेज रफ्तार वाहन ने कई लोगों को रौंदा 
FIR on Rahul Gandhi: वाराणसी में राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर, अमेरिका में सिख समुदाय पर टिप्पणी का है मामला
पीलीभीत: शहरवासियों अब तो सफाई के बाद ठप हो गई पेयजल सप्लाई..तभी टपकेगी जलधारा जब होगी कार्रवाई 
मुरादाबाद: ठाकुरद्वारा की गोशाला में 10 गोवंशीय पशुओं की मौत; बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया प्रदर्शन, लगाया ये आरोप
Mahoba: विद्युत विभाग ने अवर अभियंता को किया निलंबित; इस तरह करता था बिजली उपभोक्ताओं से ठगी...