श्रीमहावीरजी स्टेशन पर सिगनलिंग गियरों का सफलतापूर्वक प्रतिस्थापन

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

कोटा। पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंड़ल के कोटा-मथुरा सेक्शन के श्रीमहावीरजी स्टेशन की 22 वर्ष पुरानी एवं समयपूर्ण सिगनलिंग गियरों को आधुनिक सिगनलिंग गियरों से बदलने का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें - गणतंत्र दिवस परेडः कर्तव्य पथ पर संस्कृति मंत्रालय की झांकी में नारी शक्ति का प्रदर्शन

पश्चिमी-मध्य रेलवे के कोटा मंड़ल के 22 वर्ष पुराने एवं समयपूर्ण सिग्नलिंग गियरों के प्रतिस्थापन कार्य में 105 किलोमीटर सिग्नलिंग केवल सभी सिंगनल, सनी प्वाइंट मशीन, सनी ट्रेक सर्किट व सभी एक्सल काउंटर शामिल हैं और इन सिगनलिंग गियरों के प्रतिस्थापन के परिणाम स्वरूप गाड़ियों के संचालन के समय में बचत होगी एवं संरक्षा एवं सुरक्षा की दृष्टि अति महत्वपूर्ण है एवं इसमें बढ़ोत्तरी भी होगी।

इसी प्रकार रणथम्भौर स्टेशन, नखोली स्टेशन एवं पिंगौरा स्टेशन के सभी पुराने एवं समयपूर्ण सिग्नलिंग गियरों को भी इसी वर्ष में बदल दिया गया है । कोटा मंड़ल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि यह कार्य दूरसंंचार इंजीनियर (जीएसयू) यूनिट के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

ये भी पढ़ें - गणतंत्र दिवस पर श्रीनगर में सुरक्षा व्यवस्था में ढील

संबंधित समाचार