संभल: नोटिस लेने पहुंचे सिपाही से मारपीट, निवर्तमान सभासद गिरफ्तार

संभल: नोटिस लेने पहुंचे सिपाही से मारपीट, निवर्तमान सभासद गिरफ्तार

संभल, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में शिकायत की जांच के बाद नोटिस रिसीव कराने पहुंचे सिपाही से निर्वतमान सभासद ने अभद्रता और मारपीट कर गिरा दिया। सिपाही की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। घायल सिपाही का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया गया।

कोतवाली क्षेत्र के पंजू सराय निवासी निवर्तमान सभासद निशात पर आरोप लगाते हुए महिला ने शिकायत की थी। जिसकी जांच सीओ ने की और नोटिस भेजने की कार्रवाई कर दी। शुक्रवार को पंजू सराय चौकी पर तैनात सिपाही दीपक नोटिस रिसीव कराने के लिए निवर्तमान सभासद के घर पहुंचा।

आरोप है कि नोटिस को लेकर ही निशात और सिपाही के बीच कहासुनी हुई। निशात ने सिपाही से अभद्रता की और मारपीट करते हुए गिरा दिया। जिससे सिपाही घायल हो गया। सिपाही ने घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपी निशात को गिरफ्तार कर लिया। घायल सिपाही का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। सीओ जितेंद्र सरगम ने निशात को गिरफ्तार कर लिए जाने की पुष्टि की।

यह भी पढ़ें- संभल: प्रेम प्रसंग में युवती ने बदला धर्म, नीता बनकर प्रेमी से किया विवाह