Samsung का उत्तर भारत का सबसे बड़ा एक्सपीरियंस स्टोर कनॉट प्लेस में

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद बनाने वाली कंपनी सैमसंग इंडिया ने आज दिल्ली के कनॉट प्लेस में उत्तर भारत के अपने सबसे बड़े प्रीमियम एक्सपीरियंस स्टोर का उद्घाटन किया। इस नए एक्सपीरियंस स्टोर में कनेक्टेड लिविंग, स्मार्टफोन, ऑडियो, गेमिंग, लाइफस्टाइल स्क्रीन और वियरेबल्स जैसे मजेदार जोन के साथ सैमसंग के संपूर्ण प्रोडक्ट इकोसिस्टम को प्रदर्शित किया गया है।

ये भी पढ़ें - बैंक यूनियंस ने 30 और 31 जनवरी को होने वाली देशव्यापी हड़ताल को किया स्थगित

इसके साथ ही यहां स्मार्टथिंग्स के साथ इसकी मल्टी-डिवाइस कनेक्टिविटी की झलक भी पेश की गई है। इस स्टोर से खरीदारी करने वाले पहले 500 में से 5 ग्राहकों को गैलेक्सी जेड फोल्ड4 या गैलेक्सी जेड फ्लिप4 जीतने का मौका मिलेगा। वहीं 10,000 रुपये से अधिक खर्च करने वाले पहले 200 ग्राहकों को हर खरीदारी पर निश्चित उपहार मिलेगा।

कंपनी के वरिष्ठ निदेशक सुमित वालिया ने कहा, “हमें दिल्ली के कनॉट प्लेस में एक नया सैमसंग एक्सपीरियंस स्टोर खोलकर बेहद खुशी हो रही है। दिल्ली का दिल कहा जाने वाला कनॉट प्लेस नए जोश, विविध संस्कृतियों और समृद्ध विरासत से भरपूर एक लोकप्रिय स्थल है। यह उत्तर भारत का सबसे बड़ा सैमसंग एक्सपीरियंस स्टोर है, जहां सैमसंग डिवाइसेज के सबसे बड़े पोर्टफोलियो को प्रदर्शित किया गया है।

इस नए स्टोर के साथ, हमारा लक्ष्य प्रत्येक ग्राहक, खासतौर पर जेन जी और मिलेनियल्स को सैमसंग के सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्ट की पेशकश करने के साथ उन्हें कनेक्टेड लिविंग, गेमिंग और लाइफस्टाइल स्क्रीन जैसे अनुभव से रोमांचित करना है।"

उन्होंने कहा, "यह नया स्टोर, स्टोर प्लस की मदद से अपनी तरह का एक खास फिजिटल अनुभव भी प्रदान करेगा, इससे हमारे युवा उपभोक्ताओं को खरीदारी का एक शानदार अनुभव मिलेगा, साथ ही यह उन्हें अधिक विकल्पों में से अपना पसंदीदा प्रोडक्ट चुनने में मदद करेगा।"

ये भी पढ़ें - भारतीय अर्थव्यवस्था महामारी के विनाशकारी प्रकोप से अभी नहीं उबरी: माकपा

संबंधित समाचार