Disney+ Hotstar की नई 'ड्रामा सीरीज' में नजर आएंगी Raveena Tandon, कहा- बेहद खुश हूं 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि इस सीरीज ने उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में खुद को फिर से स्थापित करने का अवसर दिया है

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन जल्द ही डिज्नी प्लस हॉटस्टार की एक नयी वेब सीरीज में नजर आएंगी। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने शनिवार को इसकी घोषणा की। डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आगामी सीरीज में रवीना एक नये अंदाज में नजर आएंगी।

 हाल ही में पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुनी गईं अभिनेत्री रवीना टंडन ने कहा कि इस सीरीज ने उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में खुद को फिर से स्थापित करने का अवसर दिया है। अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, 'मैं डिज़्नी प्लस हॉटस्टार परिवार का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। यह शो मेरे लिए बहुत खास होने वाला है क्योंकि मैंने हमेशा अपने द्वारा निभाए गए हर किरदार की चुनौती को स्वीकार किया है और इस सीरीज से मुझे उसका फिर से एक मौका मिला है।

 इससे पहले 48 वर्षीय अभिनेत्री नेटफ्लिक्स के शो 'अरण्यक' में नजर आयी थीं। एचएसएम एंटरटेनमेंट नेटवर्क, डिज्नी स्टार के प्रमुख (सामग्री) गौरव बनर्जी ने कहा, हम रवीना के साथ काम करने को लेकर बहुत रोमांचित हैं।’’ हालांकि डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ने अभी तक शो की कहानी, शीर्षक और अन्य कलाकारों के बारे में जानकारी साझा नहीं की है। 

ये भी पढ़ें :  इस समय सफेद गेंद के क्रिकेट में Mitchell Santner सर्वश्रेष्ठ स्पिनर : डेरिल मिशेल 

संबंधित समाचार