आईआईटी-मद्रास शिक्षा में डिजिटल तकनीक की भूमिका पर जी-20 संगोष्ठी आयोजित करेगा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

चेन्नई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-मद्रास (आईआईटी-एम) जी-20 सदस्य देशों में शिक्षा के क्षेत्र में डिजिटल प्रौद्योगिकी के प्रभावी उपयोग के लिए नीतियों की पहचान करने के लिए 31 जनवरी को एक ‘जी- 20 संगोष्ठी’ का आयोजन करेगा। 

ये भी पढ़ें- ‘मीर जाफर’ और ‘वोट कटवा’ हैं आजाद, जिन्हें भाजपा ने खड़ा किया है: जयराम रमेश 

आईआईटी-मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी. कामकोटि ने बताया शनिवार को यहां एक सवांददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुये बताया कि यह जी-20 संगोष्ठी आईआईटी, मद्रास के रिसर्च पार्क में आयोजित की जायेगी। यह ‘शेरपा ट्रैक - पहली शिक्षा कार्य समूह बैठक’ के भाग के रूप में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित की जायेगी। 

इसका प्रमुख उदेश्य भारत की अध्यक्षता के तहत जी-20 समूह के सदस्य देशों में शैक्षिक संस्थानों के बीच अनुसंधान और अकादमिक सहयोग की तहत शिक्षा कार्य समूह के संभव क्षेत्रों को बढ़ावा देने के / विषयों की पहचान करना है। इसके अलावा, 50 स्टालों के साथ एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है उन्होंने बताया कि इस दौरान आईआईटी मद्रास के परिसर में नवाचार, अनुसंधान और कौशल पर आधारित स्टालें भी लगायी जायेंगी।

ये भी पढ़ें-  नागरिकों के मुद्दों पर संसद में चर्चा कराने का निर्देश देने संबंधी याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिल

 

संबंधित समाचार