डीसीबी बैंक ने तीसरी तिमाही में 114 करोड़ का शुद्ध लाभ किया दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। डीसीबी बैंक ने चालू वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही(अक्टूबर -दिसंबर 2022) में 51प्रतिशत वृद्धि दर के साथ 114 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया है । बैंक के शनिवार को जारी वित्तीय परिणामों के अनुसार पिछले वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 75 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। वर्ष 2022- 23 की तीसरी तिमाही में कंपनी का ऋण कारोबार में पिछले साल की तुलना में 21प्रतिशत तथा जमा में 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।

ये भी पढे़ं- Pakistan Economy : IMF ने पाकिस्तान के बजटीय अनुमानों में 2,000 अरब रुपए का उल्लंघन पाया 

गत 31 दिसंबर 2022 को बैंक की सकल एनपीए कर्ज़ के 3.62 प्रतिशत और शुद्ध एनपीए 1.37 के बराबर थी। बैंक का एनपीए का स्तर पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही की तुलना में घटा है। गत 31 दिसंबर 2022 को बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात 16.26 प्रतिशत था। डीसीबी बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी मुरली एम नटराजन ने तिमाही वित्तीय परिणामों पर टिप्पणी में कहा,“हमारा कार्यप्रदर्शन हमारी योजना और उम्मीद के अनुरूप है। हम आने वाले महीनों में अपनी आए और उत्पादकता बढ़ाना चाहते हैं। हमारे एनपीए कर्ज़ लागत और पुनर्गठित ऋणों के मोर्चे पर स्थिति लगातार सुधर रही है। 

ये भी पढे़ं- Samsung का उत्तर भारत का सबसे बड़ा एक्सपीरियंस स्टोर कनॉट प्लेस में

 

 

संबंधित समाचार