IND vs ENG U-19 Women's T20 World Cup Final : छा गईं भारत की बेटियां...जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को दी मात
आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप जीतने पर बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को पांच करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की
पोटचेफ्सट्रूम। भारतीय महिला टीम ने पहली बार खेले जा रहे आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को यहां इंग्लैंड को सात विकेट से शिकस्त दी। भारत ने जीत के लिए मिले 69 रन के लक्ष्य को 14 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। यह किसी भी भारतीय महिला टीम का पहला वैश्विक खिताब है। सीनियर टीम सभी प्रारूपों में तीन मौकों पर विश्व कप के फाइनल में पहुंची लेकिन हर बार खिताब से दूर रह गई थी।
𝗖.𝗛.𝗔.𝗠.𝗣.𝗜.𝗢.𝗡.𝗦! 🏆🎉
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 29, 2023
Meet the winners of the inaugural #U19T20WorldCup
INDIA 🇮🇳 #TeamIndia pic.twitter.com/ljtScy6MXb
टीम इंडिया के लिए सौम्या तिवारी 24 रन पर नाबाद रहीं। वहीं, कप्तान शेफाली वर्मा 15, गोंगडी त्रिषा 24 और उप कप्तान श्वेता सेहरवात पांच रन बनाकर आउट हुईं। इंग्लैंड के लिए हनाह बेकर, एलेक्स स्टोनहाउस और ग्रेस स्रीवंस ने एक-एक विकेट लिया।
बीसीसीआई देगा पांच करोड़ रुपए
आईसीसी अंडर-19 टी20 विश्व कप जीतने पर बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को पांच करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की। साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कप्तान शेफाली वर्मा और टीम इंडिया को भारत और न्यूजीलैंड सीरीज के बीच अहमदाबाद बुलाया है। जहां एक फरवरी को पूरी टीम भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच देखेगी।
भारत के दो विकेट गिरे
भारत की शेफाली वर्मा 11 बॉल में 15 रन बनाकर आउट हो गई हैं और उप कप्तान श्वेता सेहरावत 6 बॉल में 5 रन बनाकर आउट हुईं। इंग्लैंड के लिए हनाह बेकर और ग्रेस स्रीवंस ने एक-एक विकेट लिया।
भारत को वर्ल्ड कप जीतने के लिए बनाने होंगे सिर्फ 69 रन
भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने के लिए महज 69 रनों का लक्ष्य मिला है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम 17.1 ओवरों में 68 रन पर ऑलआउट हो गई। अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा और टिटास साधू ने 2-2 विकेट लिए हैं। एक-एक विकेट मन्नत कश्यप, सोनम यादव और शेफाली वर्मा को मिला। एक बैटर रन आउट हुईं। इंग्लैंड के लिए रायना मैकडोनाल्ड-गे ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए।
Innings Break!
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 29, 2023
Stupendous bowling effort from #TeamIndia as England are all out for 68 runs in 17.1 overs in the Finals of the #U19T20WorldCup 💪🙌#TeamIndia chase coming up shortly. Stay tuned!
Scorecard - https://t.co/a9WgSfFv8z #INDvENG #U19T20WorldCup #Final pic.twitter.com/bDqutAaxxm
इंग्लैंड-भारत की ये रही प्लेइंग-11
भारतीय टीम : शेफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगाडी त्रिशा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, टाइटस साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्श्वी चोपड़ा, सोनम यादव।
Toss News - India have won the toss and elect to field first in the Final of the #U19T20WorldCup
— BCCI Women (@BCCIWomen) January 29, 2023
A look at our Playing XI for the #Final
Live - https://t.co/89XmsIML0g #INDvENG #U19T20WorldCup pic.twitter.com/SHtCjstvqL
इंग्लैंड : ग्रेस स्क्रिवेंस (कप्तान), लिबर्टी हीप, नियाम फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल (विकेटकीपर), रयान मैकडोनाल्ड गे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, हेना बेकर।
भारत का अबतक ऐसा रहा सफर
- साउथ अफ्रीका को सात विकेट से दी मात (ग्रुप मैच)
- यूएई के खिलाफ 122 रनों से जीत (ग्रुप मैच)
- स्कॉटलैंड को 83 रनों हराया (ग्रुप मैच)
- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 7 विकेट से हार
- श्रीलंका को सात विकेट से हराया
- न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में आठ विकेट से रौंदा
ये भी पढ़ें : Australian Open 2023 : नोवाक जोकोविच ने 10वीं बार जीता ऑस्ट्रेलियाई ओपन, राफेल नडाल की बराबरी की
Related Posts
Post Comment
Advertisement
ताजा समाचार

Comment List