
बाजपुरः शिव भक्तों ने कांवड़ यात्रा के लिए तैयार किया रथ
On
बाजपुर, अमृत विचार। क्षेत्र में पहली बार रथ पर हरिद्वार से गंगाजल लाया जाएगा जिसके चलते ओम शिव कांवड़ दल ने आस्था के महापर्व महाशिवरात्रि पर होने वाली पांच दिवसीय कांवड़ यात्रा की तैयारियां तेज कर दी हैं।
कांवड़ दल के महंत बंटी ठक्कर ने बताया कि ओम शिव कांवड़ दल पिछले करीब 35 वर्षों से निरंतर हरिद्वार से बाजपुर 180 किमी की पैदल कांवड़ यात्रा करके गंगाजल लेकर आ रहे हैं।
इस बार पहली बार बाजपुर के शिव भक्त रथ में 251 लीटर के कलश में जल भरकर लाएंगे। इसके लिए सहारनपुर के कारीगरों से रथ तैयार करवाया गया है, जबकि पीतल नगरी मुरादाबाद से कलश लाया जा रहा है।
रथ बाजपुर पहुंच चुका है जिसे दल से जुड़े शिव भक्त पूरे क्षेत्र में घुमाया जाएगा। वहीं रविवार को बैठक कर ओम शिव कांवड़ दल के सक्रिय सदस्यों को अलग-अलग जिम्मेदारियां बांटी गई हैं।
Related Posts
Post Comment
Advertisement
ताजा समाचार

Comment List