हल्द्वानीः सात फरवरी से स्नात्कोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्नात्कोत्तर और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं सात फरवरी से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय में परीक्षा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। 

इस बार करीब 15 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षाएं देंगे। कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से सात फरवरी से एमए, एमएससी और एमकॉम के साथ ही व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं होनी हैं। 

विश्वविद्यालय के कुलसचिव व परीक्षा नियंत्रक दिनेश चंद्रा ने कहा कि परीक्षाओं के लिए तैयारियों की जा चुकी हैं। बताया कि विश्वविद्यालय ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। विद्यार्थी www.kunainital.ac.in के माध्यम से देख सकते हैं। साथ ही बताया कि जल्द ही विश्वविद्यालय प्रवेश पत्र जारी कर देगा।