राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण का लक्ष्य पूरा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। आर्थिक समीक्षा 2022-23 में कहा गया है कि राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हो गया है और 220 करोेड़ से अधिक कोविड टीके पात्र नागरिकों को लगाये जा चुके हैं और 97 प्रतिशत पात्र आबादी को कोविड टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है।

ये भी पढ़ें - ECLGS ने छोटे उद्यमों को वित्तीय संकट में जाने से बचाया: आर्थिक समीक्षा 

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को संसद में पेश आर्थिक समीक्षा 2022-23 में कहा कि पूरे देश में छह जनवरी तक 220 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। देश में 97 प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को कोविड टीके की कम से कम एक खुराक पहले ही दी जा चुकी है। लगभग 90 प्रतिशत पात्र लाभार्थियों को दोनों टीके लगाए जा चुके है। देश में राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम 16 जनवरी, 2021 को शुरू हुआ था।

यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम है। कोविड-19 टीकों की शुरुआत में नये कोविड टीकों के अनुसंधान और विकास, दो लाख 60 हजार टीकाकरण कर्मियों का प्रशिक्षण और चार लाख 80 हजार लोगों की अन्य टीकाकरण टीम के सदस्यों का प्रशिक्षण, उपलब्ध वैक्सीन का अधिकतम उपयोग, दुर्गम क्षेत्र की आबादी और टीकाकरण कार्यक्रम को बढ़ाने के साथ-साथ आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को सुनिश्चित करने की आवश्यकता जैसी कई चुनौतियां शामिल थीं।

यह कार्यक्रम इन चुनौतियों पर नियंत्रण पाने और कम समय में अपने लक्ष्य प्राप्त करने में सफल रहा। कोविड टीकाकरण पोर्टल को-विन डिजिटल रुपरेखा और जीवन तथा जीवनयापन को सुरक्षित रखते हुए शीघ्र तथा सतत् आर्थिक बहाली के सरकार के प्रयासों के कारण संभव हो सका। कुल 104 करोड़ कोविड लाभार्थियों में से 84 करोड़ 70 लाख से अधिक को आधार से जोड़ा जा चुका है।

ये भी पढ़ें - आर्थिक समीक्षा 2022-23 : कार्यबल को रोजगार योग्‍य दक्ष बनाने की प्रतिबद्धता 

संबंधित समाचार