मुरादाबाद : 'किसानों को फ्री बिजली का वादा पूरा करे सरकार', 'AAP' कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

मुरादाबाद : 'किसानों को फ्री बिजली का वादा पूरा करे सरकार', 'AAP' कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

मुरादाबाद, अमृत विचार। आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के जरिए एक ज्ञापन प्रदेश की राज्यपाल को भेजा। मांग की गई है कि  प्रदेश में किसानों को फ्री बिजली दिलाई जाए।

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष नजरुल हसन के मुताबिक, भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान किसानों का बिजली बिल माफ करने, आम आदमी के बिल हॉफ करने का जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया गया है। 
बल्कि उल्टा बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी करने की तैयारी में जुटी है। इससे किसानों और गरीबों पर बड़ा आर्थिंक बोझ पड़ेगा। 

साथ ही उन्होंने कहा की आने वाले वक्त में बिजली दरें बढ़ाए जाने की बात सामने आई है। उन्होंने कहा की भाजपा ने जो वादे किए थे उसे पूरा करे, वरना आम आदमी पार्टी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगी। 

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : खराब प्रगति पर आयुक्त ने सीएमओ को लगाई फटकार, कार्यशैली में सुधार लाने की दी चेतावनी