लखनऊ जेल से रिहा हुए पत्रकार सिद्दीकी कप्पन, कल जारी हुआ था आदेश
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ जेल से अभी कुछ देर पहले पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को रिहा कर दिया गया है। लखनऊ की एक सत्र अदालत ने बुधवार को केरल के पत्रकार सिद्दीकी कप्पन को जमानत पर रिहा करने के आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे। सत्र न्यायाधीश, लखनऊ द्वारा हस्ताक्षरित रिहाई आदेश में अधीक्षक, जिला जेल, लखनऊ को निर्देश दिया गया था कि यदि कप्पन किसी अन्य मामले में वांछित नहीं है तो कप्पन से निजी मुचलका प्राप्त कर उसे रिहा कर दें।
गौरतलब है कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के एक महीने बाद यह आदेश दिया गया। बताते चलें कि कप्पन को 5 अक्टूबर, 2020 को हाथरस में अशांति पैदा करने की साजिश के आरोप में तीन अन्य लोगों के साथ हाथरस जाते समय गिरफ्तार किया गया था, जहां एक दलित लड़की के साथ कथित रूप से सामूहिक बलात्कार और हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें -संगम पहुंचे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री, संतों ने किया स्वागत
