गोदरेज प्रॉपर्टीज का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 51 प्रतिशत बढ़ा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 51 प्रतिशत बढ़कर 58.74 करोड़ रुपये हो गया। गोदरेज समूह की कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 39.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। 

ये भी पढे़ं- Galaxy s23 स्मार्टफोन का निर्माण भारत में करेगी Samsung

हालांकि, अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में गोदरेज प्रॉपर्टीज की कुल आय घटकर 404.58 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 466.91 करोड़ रुपये रही थी। चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीनों में कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,200.18 करोड़ रुपये हो गई जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 1,063.12 करोड़ रुपये थी। इस अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ साल भर पहले के 91.90 करोड़ रुपये की तुलना में 159.25 करोड़ रुपये रहा है। गोदरेज प्रॉपर्टीज इस समय मुंबई, दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु और पुणे में आवासीय परियोजनाओं का विकास कर रही है।

ये भी पढे़ं- उच्च वृद्धि की राह पर बढ़ेगा भारत, 2027-28 तक होगा दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था: पनगड़िया 

 

संबंधित समाचार