जब हम गुवाहाटी में थे तब श्री श्री रविशंकर ने हमें आशीर्वाद दिया था: एकनाथ शिंदे

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जालना। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब वह और शिवसेना के अन्य बागी विधायक गुवाहाटी के एक होटल में ठहरे थे तो आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर ने उन्हें आशीर्वाद दिया था और कहा था कि वह सफल होंगे। शिंदे मध्य महाराष्ट्र के जालना जिले के वातुर गांव में रविशंकर के आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक किसान सभा में बोल रहे थे। मंच पर आध्यात्मिक नेता भी मौजूद थे।

ये भी पढे़ं- भूकंप की पूर्व चेतावनी के लिए देश में अभी कोई स्थापित प्रणाली मौजूद नहीं: सरकार

शिंदे ने अपने भाषण में कहा कि श्री श्री रविशंकर अच्छे काम का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा, मैं आपको कुछ बताता हूं...जब हम गुवाहाटी में थे। मुख्यमंत्री ने कहा, तब गुरुदेव-जी ने मुझे फोन पर आशीर्वाद दिया था। हमने उनसे कहा कि हमने लड़ाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा, अच्छा काम करते रहो, तुम सफल हो जाओगे... गुरुदेव-जी उनका समर्थन करते हैं जो अच्छा काम करते हैं। रविशंकर ने अपने भाषण में किसानों से आत्महत्या के विचार से दूर रहने की अपील की। 

ये भी पढे़ं- 22वां विधि आयोग समान नागरिक संहिता के बारे में विचार कर सकता है: रिजिजू

 

 

संबंधित समाचार