रुद्रपुरः जिला बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर रही कड़ी टक्कर

रुद्रपुरः जिला बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर रही कड़ी टक्कर

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिला बार एसोसिएशन चुनाव में गुरुवार को मतदान प्रक्रिया हुई। मतदान के बाद देर रात तक मतगणना चलती रही।

गुरुवार को मुख्य चुनाव अधिकारी सना उल्लाह खान एवं सहायक चुनाव अधिकारी धर्मेंद्र सिंह डंग व सर्वजीत सिंह की देखरेख में सुबह नौ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। बार एसोसिएशन चुनाव में इस बार 13 पदों के लिए 21 प्रत्याशी मैदान में हैं। उपाध्यक्ष पद पर मुकेश कुमार मिश्रा का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। जबकि वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य पद पर भी शाहिद हसन और प्रीतम लाल का निर्विरोध निर्वाचन तय हो चुका है।

अध्यक्ष पद पर एमपी तिवारी और विरेन्द्र गोस्वामी के बीच सीधा मुकाबला है। वहीं, सचिव पद पर सर्वेश कुमार सिंह और सुशीला मेहता के बीच आमने सामने की टक्कर है। कोषाध्यक्ष पद पर सर्वेश बाबू और अजय नारायण यादव के बीच मुकाबला है। लेखा परीक्षक पद पर इन्द्रजीत बिट्टा और गिरिराज कुमार के बीच टक्कर है।

पुस्तकालय अध्यक्ष पद पर सुरेन्द्र कुमार नरूला व मनोज कुमार आमने सामने हैं। कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य के तीन पदों के लिए सीपी गंगवार, नईम बाबू, शुभम गगनेजा, सुरेन्द्र पाल छाबड़ा और शोएब खान दावेदार हैं। चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी पिछले कई दिनों से मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जुटे रहे। चुनाव प्रचार का दौर बीती देर रात तक चलता रहा।

दोपहर बाद तेज हुआ मतदान

 
रुद्रपुर। जिला बार एसोसिएशन के चुनाव के लिए गुरुवार सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान दोपहर बाद तीन बजे तक चला। इसके बाद मतगणना शुरू हुई। मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह दिखा। सुबह मतदान धीमा रहा। लेकिन, दिन में मतदान में तेजी आयी। मतदान के लिए बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड नैनीताल से पर्यवेक्षक के रूप में पूर्व चेयरमैन बीसीयूके और सदस्य बार काउंसिल हरि सिंह नेगी और सदस्य सचिव बीसीयूके और बार काउंसिल के सदस्य मेहरबान सिंह कोरंगा पर्यवेक्षक बनाए गए थे।

सनाउल्लाह खान मुख्य चुनाव अधिकारी रहे। जबकि सर्वजीत कुमार, धर्मेन्द्र सिंह डंग सहायक चुनाव अधिकारी, सतपाल सिंह कालड़ा, रोहित कुमार, रवि अवस्थी, हरे कृष्णा मिश्रा निर्वाचन सहयोगी रहे। वहीं एनएस कोरंगा, अनिल मिश्रा, पवन अरोरा, राकेश वाल्मिकी, अंकित यादव निर्वाचन कार्यालय स्टाफ भी मौजूद रहे।