Uttarakhand News: मसूरी में आग का गोला बनी मर्सिडीज कार

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On


देहरादून, अमृत विचार। मसूरी-देहरादून मार्ग पर ऋषि आश्रम के पास बुधवार देर रात एक मर्सिडीज कार में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। मसूरी अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। हरियाणा से आये पर्यटक बुधवार देर रात मसूरी से देहरादून की ओर लौट रहे थे। ऋषि आश्रम के पास चाय पीने के लिए पर्यटकों ने कार रोकी थी।

पर्यटक अभी चाय पी ही रहे थे कि अचानक कार से धुआं निकलने लगा। देखते-देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई। मसूरी पुलिस ने बताया कि मसूरी झील के पास पर्यटकों की मर्सिडीज कार में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण कार बार-बार गर्म हो रही थी। कार पूरी तरह से जल चुकी थी। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें:Joshimath Crisis: सीएम धामी बोले- जोशीमठ पर निगरानी लगातार जारी, जम्मू में भी दरारों की आहट 

संबंधित समाचार