बरेली : बंद पड़े घर में आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों का नुकसान

बरेली : बंद पड़े घर में आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों का नुकसान

बरेली, अमृत विचार। बदायूं रोड पर बंद पड़े एक घर में शार्ट सर्किट से आग लग गई। घर से धुआं उठता देख आसपास के लोगों ने मकान मालिक को सूचना दी। आग लगने की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड और आसपास के लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया।

सुभाषनगर थानाक्षेत्र के पटेल विहार स्थित एक घर में आग लग जाने से शुक्रवार दोपहर हड़कंप मच गया। घर में लगी आग से लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। दमकल की 2 गाड़ियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

बदायूं रोड स्थित पटेल बिहार के रहने वाले गिरीश कुमार
गिरीश कुमार गोस्वामी किसी काम से घर के बाहर गए हुए थे। उनके घर में ताला लगा हुआ था। इसी बीच शॉर्ट सर्किट होने पर पहली मंजिल पर बने बेडरूम में आग लग गई। घर से धुआं निकलता हुआ देख लोगों ने गिरीश कुमार को फोन पर सूचना दी। साथ ही फायर ब्रिगेड को भी बुला लिया। गिरीश कुमार गोस्वामी ने बताया कि आग लगने से उनका काफी नुकसान हुआ है। बेडरूम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।



ये भी पढ़ें : बरेली-मुरादाबाद खंड स्नातक एमएलसी चुनाव : BJP के जयपाल ने लगाई जीत की हैट्रिक, सपा प्रत्याशी को हराया