हरदोई : सास-बहू के झगड़े में ससुर को गंवानी पड़ी जान 

बेहटा गोकुल थाने के बिजगवां गांव का मामला 

हरदोई : सास-बहू के झगड़े में ससुर को गंवानी पड़ी जान 

अमृत विचार,हरदोई। एक किसान की घर की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई। वहीं बहू के ऊपर धक्का देकर गिराने का आरोप लगाया गया है। पुलिस छानबीन कर रही है।

बताया गया है कि बेहटा गोकुल थाने के बिजगवां गांव में शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे सास और बहू का बर्तन साफ करने की बात पर झगड़ा हो गया था। गांव वालों का कहना है कि उनके बीच मारपीट होने लगी। जिस पर शोर सुनकर ससुर रामगुलाम दोनों में बीच बचाव करने लगा। इसी बीच गुस्साई बहू ने ससुर को ज़ोर से धक्का दे दिया।

जिससे वह सीढ़ियों के रास्ते से लुढकता हुआ नीचे गिर पड़ा। उसके पुत्र पवन घर वालों के साथ रामगुलाम  को लेकर गांव में ही एक निजी हास्पिटल ले जा रहे थे, लेकिन वहीं उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। मामले की सूचना रामश्री ने पुलिस को दी। इस बारे में एसएचओ बेहटा गोकुल रंधा सिंह ने बताया कि किसान की सीढ़ियों से गिरकर मौत हुई।। इसका पता होते ही वहां पहुंची पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को अपने कब्ज़े में ले लिया है।

यह भी पढ़ें : कानपुर : ट्रक की टक्कर से मर्चेंट नेवी कर्मी की मौत

Post Comment

Comment List