हरदोई: जाम छलकाते कैमरे में कैद हुआ दरोगा तो सपा ने Video ट्वीट कर साधा निशाना, कहा- ये योगी जी की लाडली पुलिस है

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। खुलेआम वर्दी पहने दरोगा जी की हरकत से यूपी पुलिस हलकान हो गई। ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर के शराब गटकने का वीडियो वायरल क्या हुआ, सपा की मीडिया सेल ने यूपी पुलिस को योगी की लाडली पुलिस बताते हुए उसको बे-लगाम बता डाला। सपा की मीडिया सेल ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया है कि शराब ख़ोर दरोग़ा को इस हालत में देख कर लॉ एंड आर्डर के मौजूदा हालात समझे जा सकते हैं।

UPPOLICE

बताते चलें कि कि कुछ ही दिनों पहले यहां आमद दर्ज कराने वाले एसआई शैलेन्द्र सिंह को ट्रैफिक पुलिस की ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी। लेकिन 'सिर मुंडाते ओले पड़' वाली कहावत कही जाने लगी। हुआ यूं कि दरोग़ा शैलेन्द्र सिंह ड्यूटी के दौरान शहर के नुमाइश चौराहे पर शराब गटकते हुए कैमरे में कैद हो गए। फिर क्या था उनकी ऐसी हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। सरकार पर हमला बोलने के लिए तैयार बैठी रहने वाली सपा ने सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस की बखिया उधेड़ने लगी।

सपा ने ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को 'योगी की लाडली बे-लगाम शराब खोर नशेड़ी पुलिस वाला' बता दिया। आगे लिखा है कि 'इन्ही के कंधों पर जनता की रक्षा की ज़िम्मेदारी टिकी है'के ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर को शराब खोर पुलिस वाला बताया और आगे लिखा है कि 'इनकी उतरी टोपी देख कर जान लीजिए यूपी की लॉ एंड आर्डर के मौजूदा असली हालात'।

इस बारे में कहा जा रहा है कि एक दरोगा की इस हरकत से समूची यूपी पुलिस हलकान है।सपा के इस तरह के ट्वीट को खूब शेयर किया जा रहा है और उस पर सरकार की किरकिरी करने वाले तरह-तरह के कमेंट भी किए जा रहें हैं।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: उन्नाव सड़क हादसे में मृतकों की संख्या हुई सात, दो शव जरवल रोड पहुंचे

संबंधित समाचार