ग्वालियर में भाजपा नेता को जान से मारने की धमकी, बोला- बेटी को भी तेजाब से जला दूंगा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता जयभान सिंह पवैया को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जान से मारने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार भाजपा के पूर्व मंत्री जयभानसिंह पवैया की बेटी को अज्ञात व्यक्ति ने धमकी भरा पत्र भेजकर उनकी बेटी को भी तेजाब से जलाने की धमकी दी है।

साथ ही पवैया को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। जनकगंज थाना में पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसकी तलाश भी शुरु कर दी है। इधर जयभानसिंह पवैया और उनकी बेटी की सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। दोनों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त पुलिस जवान तैनात किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- अडाणी समूह के मामले पर JPC की मांग के लिए विपक्ष को एक मिनट का भी समय नहीं दिया गया: कांग्रेस

संबंधित समाचार