लखनऊ : मकान हड़प कर पति को दे रहा एसिड फेंकने की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

पीड़िता ने शौहर समेत अन्य के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी

अमृत विचार, लखनऊ। ठाकुरगंज कोतवाली में एक महिला ने अपने पति और जेठ के खिलाफ तहरीर देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है। आरोप है कि पति ने कूटनीति से उसका मकान अपने नाम कर लिया। पीड़िता के विरोध करने पर पति उस पर एसिड फेंकने की धमकी दे रहा है।

अहिरन खेड़ा अमन सिटी निवासिनी जैनब बानो ने बताया कि छह साल पहले उसका निकाह काकोरी के चौधरी मोहल्ला निवासी आतिफ उर्फ अजाम से हुआ था। निकाह के बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे थे। गत 29 मार्च 2020 को पीड़ित ने शौहर को जमीन खरीदने के लिए साढ़े छह लाख रुपये दिए थे।

रुपया मिलने के बाद आरोपी ने अपने नाम से जमीन खरीद ली । जब पीड़िता को शौहर की सच्चाई पता चली तब वह विरोध करने लगी। जिसके बाद आरोपी पत्नी पर तेजाब फेंकने की धमकी देने लगा। ठाकुरगंज थाना प्रभारी विकास राय ने बताया कि दंपति के बीच परिवारिक विवाद चल रहा है। फिलहाल तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : उपभोक्ता व्यथा निवारण फोरम के लिए आवेदन 20 तक

संबंधित समाचार