Bigg Boss 16: मिड नाइट इविक्शन में बिग बॉस के घर से बेघर हुई सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट, जानिए किसको मिली TOP 5 में जगह

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। रियलिटी शो 'बिग बॉस 16' अब अपने अंतिम पड़ाव में प्रवेश कर चुका है सीजन का आखरी हफ्ता और इसके साथ ही एक और कंटेस्टेंट शो से बाहर हो गया है। फिनाले से 6 दिन पहले ही बिग बॉस का चौकाने वाला इविक्शन जिसमें जनता ने उन्हें सबसे कम वोट देकर शो से बाहर कर दिया। घर में 5 सदस्य बचे हैं, जिनके बीच फिनाले की जंग चल रही है। वैसे ये इविक्शन काफी चौंकाने वाला था क्योंकि उन्हें ट्रॉफी का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा था।

बिग बॉस 16 अपने 18वें हफ्ते में प्रवेश कर चुका है, इस दौरान खबर आ रही है कि निमृत कौर अहलूवालिया घर से बेघर हो गई हैं। बिग बॉस 16 में लाइव दर्शकों ने आकर अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को वोट किया। इस दौरान कंटेस्टेंट्स के पास घर में दर्शकों से बात करने और उन्हें वोट देने के लिए मनाने का भी समय था। सभी ने कड़ी मेहनत की और दर्शकों के सामने अपने अंतिम भाषण में अपनी जी जान लगा दी। इस वोटिंग के परिणामस्वरूप प्रियंका, शिव और स्टेन ने एक-एक राउंड जीत लिया।

घर में सबसे कम वोट पाने वालों में निमृत कौर, शालीन भनोट और अर्चना गौतम थीं। इसमें भी निमृत औसत से नीचे रहे और इसी के साथ मिड वीक एविक्शन में निमृत कौर बेघर हो गईं। ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले बिग बॉस के इस मास्टर स्ट्रोक ने घरवालों को पूरी तरह हिला कर रख दिया। निमृत के जाने के बाद अब टॉप 5 कंटेस्टेंट्स घर में ही रह गए हैं। हाल ही में दर्शकों के वोटों के अनुसार सुम्बुल तौकीर खान घर से बेघर हुई थी। 

ये भी पढ़ें:- Grammy Awards : कांजीवरम साड़ी पहनकर पहुंचीं भारत की Annette Philip, देखिए VIDEO

संबंधित समाचार