जब पैंट में घुस गया था चूहा, बेल बॉटम पहने बच्चन साहब ने खुद बताई दास्तां 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर कर कहा है कि दो और दो पांच के 43 साल हो गए। यह बहुत मजेदार फिल्म थी। उन्होंने मजाक में कहा, उन दिनों बेल बॉटम अनचाहे मेहमानों को आमंत्रित करते थे। थिएटर में एक फिल्म देखने गया था और एक चूहा मेरी पैंट में घुस गया। 

बिग बी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक सालों पुरानी तस्वीर शेयर की है। इस ब्लैक एंड व्हाट तस्वीर में बिग बी बेल बॉटम पैंट पहने हुए फुल ऑन एक्शन के मूड में नजर आ रहे हैं। इस फोटो में उनके चेहरे को देखकर साफ पता चल रहा है कि ये उनके किसी एक्शन सीन की तस्वीर है।

https://www.instagram.com/p/CoY6q77BdFm/?hl=en

​अमिताभ बच्चन ने अपनी तस्वीर के साथ कैप्शन लिखते हुए बताया कि उनकी पैंट में एक बार चूहा घुस गया था। उन्होंने लिखा, दो और दो पांच.. कितना मजा आया इस फिल्म में.. बेल बॉटम्स और सब के साथ!!! … अरे उन दिनों बेल बॉटम बहुत लुभावना था.. जब मैं एक थिएटर में फिल्म देखने गया, तब एक चूहा मेरी पैंट में घुस गया.. बेल बॉटम के लिए धन्यवाद...।

इस फोटो पर लगातार फैंस के मजेदार रिएक्शन आ रहे हैं। इससे पहले भी बिग बी अपनी फिल्मों से जुड़े कई किस्से शेयर कर चुके हैं। उनके चाहने वालों को भी अपने स्टार की लेटेस्ट तस्वीरों और वीडियोज का बेसब्री से इंतजार रहता है।

ये भी पढ़ें :  Sidharth Kiara Wedding photos : पिंक लहंगा, डायमंड ज्वेलरी...सिद्धार्थ की दुल्हनिया बनीं कियारा ने बटोरी लाइमलाइट, बोलीं- हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई 

संबंधित समाचार