Sidharth Kiara Wedding photos : पिंक लहंगा, डायमंड ज्वेलरी...सिद्धार्थ की दुल्हनिया बनीं कियारा ने बटोरी लाइमलाइट, बोलीं- हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई
नई दिल्ली। जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में 7 फरवरी को एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। सिद्धार्थ जहां गोल्डन एम्ब्रॉयडरी वाली ऑफ व्हाइट शेरवानी में नजर आए, वहीं कियारा ने पिंक लहंगे में। हर किसी की नजरें कियारा के ब्राइडल लुक पर टिकी रह गई।

कियारा आडवाणी पाउडर पिंक कलर के लहंगे में इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि उनके ओवरऑल लुक से नजरें हटाना मुश्किल था। जहां एक तरफ उनके लहंगे की चर्चा जमकर हुई, तो वहीं उनकी डायमंड जूलरी से लेकर इंगेजमेटं रिंग और एक खास चीज ने खूब लाइमलाइट बटोरी।

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने मनीष मल्होत्रा के द्वारा डिजाइन किए हुए आउटफिट पहने थे। दुल्हन बनीं कियारा के लहंगे से लेकर उनकी ज्वेलरी भी काफी हटकर लग रही थी। बेहद मिनिमल मेकअप के साथ कियारा बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं दूसरी तरफ सिद्धार्थ ने भी शेरवानी में अपना अलग अंदाज दिखाया।

इसके साथ ही अपने वेडिंग लुक को कंप्लीट करने के लिए कियारा ने लहंगे के साथ डायमंड का हैवी नेकपीस पहना था। कियारा ने अपने बालों में एक बन बनाया था, जिस पर डार्क पिंक फूल लगे थे। पिंक कलर के लहंगे के साथ कियारा ने पिंक और सिल्वर कलर का चूड़ा पहना था। हाथ में भी उन्होंने डायमंड के कड़े पहने थे जो बेहद ही खूबसूरत लग रहे थे।
https://www.instagram.com/p/CoXmBSLvj7A/?hl=en
'अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है'
कपल ने अपनी वेडिंग की खास फोटोज शेयर करते लिखा- 'अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है। हमें आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है।' फैंस लंबे समय से शेरशाह फेम कपल को रियल लाइफ कपल के तौर पर देखना चाहते थे, फाइनली वो दिन आ गया।
ये भी पढ़ें : Sidharth Kiara Wedding: शादी के बंधन में बंधे सिड-कियारा, सूर्यगढ़ पैलेस में एक-दूजे संग लिए सात फेरे
