Kanpur Central का लोड होगा कम, Panki Dham में 18 ट्रेनों के ठहराव को जल्द हरी झंडी

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर के पनकी धाम में 18 ट्रेनों के ठहराव को मिली हरी झंडी।

कानपुर सेंट्रल स्टेशन का अब लोड कम होगा। पनकी धाम में 18 ट्रेनों के ठहराव को हरी झंडी मिली। सड़क पर यातायात में भी कमी आएगी।

कानपुर, अमृत विचार। अमृत भारत योजना के तहत पनकीधाम स्टेशन को विकसित करने की तैयारी है। सैकड़ों ट्रेनों के दबाव से ओवरलोड सेंट्रल का लोड कम करने लिए रेल प्रशासन ने गोविंदपुरी और अनवरगंज के बाद पनकीधाम स्टेशन पर जोधपुर-हावड़ा, कानपुर शताब्दी सहित डेढ़ दर्जन प्रमुख ट्रेनों के ठहराव का खाका तैयार किया है। रेलवे का मानना है कि इन सभी ट्रेनों का ठहराव पनकी में हो जाता है तो कानपुर सेंट्रल का लगभग 20 फीसदी यात्री लोड कम होगा। 

श्रमशक्ति का 12 फीसदी लोड पनकीधाम का

कानपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली श्रमशक्ति एक्सप्रेस का केवल पनकीधाम स्टेशन पर ही ठहराव है। इसमें रोजाना लगभग 3000 यात्री सफर करते हैं।  

पनकी रुकने वाली ट्रेने

- श्रमशक्ति एक्सप्रेस, आगरा इंटरसिटी, गोमती एक्सप्रेस के साथ चार मेमू ट्रेनों का ठहराव है।

इन प्रमुख ट्रेनों के ठहराव का प्रस्ताव

- कानपुर रिवर्स शताब्दी एवं स्वर्ण शताब्दी  एक्सप्रेस, प्रयागराज एक्सप्रेस, कालका मेल, महानंदा एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, ऊंचाहार एक्सप्रेस, संगम एक्सप्रेस, मरुधर एक्सप्रेस, प्रयागराज-ऊधमपुर एक्सप्रेस,  रीवा एक्सप्रेस, जोधपुर-हावड़ा, नार्थ ईस्ट, गोरखधाम एक्सप्रेस सहित 18 ट्रेनों के स्टॉपेज का प्रस्ताव मुख्यालय को दिया गया है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल
लखनऊ विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक उपलब्धि: तंजानिया के शोधार्थी को भारत-तंजानिया माध्यमिक शिक्षा पर रिसर्च के लिए मिली पहली अंतरराष्ट्रीय PhD
Bhatkhande Sanskriti Vishwavidyalaya: संजू का तबला, हरिहरन की गायकी और शोवना नारायण का कथक रहा आकर्षण
भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय का शताब्दी समारोह धूमधाम से समाप्त: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा – “विश्व का पथ-प्रदर्शक है यह संस्थान”
पर्यावरणविदों ने कहा पशु हमारे प्रथम आदर्श और शिक्षक रहे हैं... नेशनल पीजी में हुआ जलवायु परिवर्तन पर मंथन